
कबीरधाम। गन्ना किसानों से 20 लाख रुपए की हेरा फेरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.03.2025 को कबीरधाम जिले के थाना पांडातराई में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने गन्ना किसानों से 20 लाख की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी ज्ञानप्रकाश गुप्ता को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2023 में ग्राम रूसे में स्थित गुड़ निर्माण की फैक्ट्री किराए पर ली थी और अनुबंध के अनुसार 4 लाख रुपये का भुगतान लंबित था। इसके अलावा, उसने 35 किसानों के 12,64,076 रुपये, फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों के 2,27,120 रुपये एवं फैक्ट्री के मैनेजर रमेश चंद्रवंशी के 90,000 रुपये का भुगतान भी नहीं किया था। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने आरोपी की तकनीकी निगरानी और मुखबिर सूचना तंत्र को सक्रिय किया और लगातार कई राज्यों में तलाश के बाद उसे महाराष्ट्र के सांमली जिले में पकड़ लिया।
पुलिस की अपील
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और कबीरधाम पुलिस ने आम नागरिकों, किसानों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति अथवा लेन-देन की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में दें।