पुलिस ने अनर्तर्राज्यीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

मंदसौर। पुलिस को अनर्तर्राज्यीय चोर गिरोह को पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यो से 20 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। बदमाशो ने 20 अलग- अलग स्थानों पर चोरी की वारदात करना कबुला है। पुरे मामले का खुलासा मंदसोर एसपी अभीषेक आनंद ने करते हुए बताया की नई आबादी थाना पूलिस ने मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के सितामऊ फाटक क्षेत्र मे हुई चोरी के 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया, कड़ी पुछताछ में बदमाशो ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में चोरी कुछ वारदातो को अंज़ाम देना कबूला।
बदमाशो ने अकेले मंदसोर जिले में 11 अलग- अलग स्थानों पर चोरी की वारदातो को अंज़ाम दिया। बदमाशों की निशानदेही पर नई आबादी थाना पुलिस से चोरी में उपयोग वाहन, औजार और चोरी गए लाखों के जेवरात बरामद किए। पुलिस ने नीमच जिले के रहने वाले आरोपी सोनु मालवीय, रमेश कंजर, विशाल हिरावत और रवि कंजर को गिरफ्तार किया है। वहीं 5 फरार आरोपीयों की तलाश है। खास बात यह भी है की पुलिस ने मामले में चोरी के जेवरात खरीदने वाले ज्वेलर्स व्यापारीयो को भी आरोपी बनाया है। पुलिस बदमाशो से आगे की पुछताछ में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा है।