छत्तीसगढ़लोकल न्यूज़
Trending
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कार के उड़े परखच्चे

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर
गरियाबंद. तेज रफ्तार का दिखा कहर. गरियाबंद–रायपुर एनएच 130 सी में हुआ हादसा. तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. कार के उड़े परखच्चे. कचना धुरवा मंदिर के पास पोंड जाते वक्त हुआ हादसा. कार में ड्राइवर सहित कुल पांच लोग थे सवार. मौके पर हुई एक की मौत, ड्राइवर सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल. घायलों को इलाज के लिए गरियाबंद जिला चिकित्सालय भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर किया गया रेफर. मौके पर पहुंची पांडुका पुलिस ने 108 में घायलों को जिला अस्पताल भेजा.