क्राइमछत्तीसगढ़

बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल बरामद

कृष्णा पटेल@बस्तर। बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, मामला नगरनार थाना का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौतम पात्र पिता मुरलीधर पात्र जाति खण्डायत  निवासी कोटपाड़ थाना कोटपाड जिला कोरापुट उड़ीसा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.03.25 को चोकावाडा एटीएम के पास अपने मोटर सायकल यामहा FZS V3 क्रमांक OD-10-W 0545 को खड़ी कर सामने आजाद क्लीनिक में वर्करो का मेडिकल कराने गया था कि करीबन 01.00 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल खड़े किए स्थान पर नही था आसपास पता तलाश किये नहीं मिला कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया। फरार आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गगन कुमार भा०पु०से० (परि०) के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल के पास के मोबाईल दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का अवलोकन करने पर घटना दिनाक को उक्त आरोपी के द्वारा मोटर सायकल को चोरी करना पाये जाने पर आरोपी का पता तलाश कर मिलने से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो उक्त मोटर सायकल को चोरी करना कबुल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल यामहा FZS V3 कमांक OD-10-W-0545 कीमती 1,20000/रूपये को बरादम कर जप्त किया गया एवं आरोपी तुलसी दास पिता हरिहर दास  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!