छत्तीसगढ़लोकल न्यूज़
बढ़ते कदम संस्था द्वारा स्वर्ग रथ का दान, रथ का मेंटेनेंस भी करेगा बढ़ते कदम

प्रदीप माहेश्वरी@बलौदाबाजार. मोक्ष धाम को बढ़ते कदम संस्था के द्वारा एक स्वर्ग रथ दिया गया है. इस स्वर्ग रथ का मेंटेनेंस बढ़ते कदम संस्था के द्वारा निःशुल्क किया जाएगा. इसे किसी भी समाज के व्यक्ति की निधन होने के बाद उसके अंतिम यात्रा के लिए निःशुल्क उपयोग किया जाएगा साथ ही बढ़ते कदम संस्था के द्वारा डीप फ्रीजर भी निःशुल्क दिया जाता है. इसके द्वारा शव को 48 घंटे तक सुरक्षित रखा जा सकता है.. संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है. जिससे जरूरतमंद लोगों को खून प्राप्त हो सके. साथ ही संस्था के द्वारा निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए अनुकरणीय कार्य जिले में किया जा रहा है.