
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज बहुत ही व्यस्तता भरा दिन रहेगा। सीएम साय आज तीन विभागों की बैक टू बैक बैठकें करेंगे। यह बैठक नवा रायपुर के महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री साय आज गृह विभाग की बैठक में शामिल होंगे। जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे,माना जा रहा है आज की गृह विभाग की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है बैठक में पाकिस्तान नागरिकों को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है साथ ही साथ लगभग हफ्ते भर से जवानों द्वारा बीजापुर दंतेवाड़ा के करेंगुट्टा के पहाड़ों पर हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने घेर रखा है नक्सलियों की संख्या हजारों में मानी जा रही है, जिसे लेकर आज गृह विभाग की बैठक में रणनीति पर चर्चा हो सकती है। उसके बाद
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक होगी। उसके ठीक बाद सीएम साय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।