
प्रदीप माहेश्वरी@बलौदाबाजार. रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा आज पूरे नगर में भ्रमण करते हुए निकली. इस शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण रहे छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा शामिल हुए. मंत्री टंक राम वर्मा भी राम भक्तों के साथ डांस किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे आस्था के प्रतीक है. प्रभु राम की लीला अपरमपार है. उन्होंने प्रदेशवासी नगर वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी.

वही नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा यह पर्व समर्पण संयम और मर्यादा का प्रतीक है. वही श्री राम के बाल स्वरूप की आकर्षक झांसी से सभी का ध्यान आकर्षित किया. आयोजन में हिंदू संगठनों के अलावा बीजेपी कांग्रेस सहित के जनप्रतिनिधि भी शोभा यात्रा मे शामिल हुए और खास बात ही रही की शोभायात्रा में मंत्री टंक राम वर्मा पूरे समय मौजूद रहे. जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया था. मंदिरों में राम भक्तों का ताता लगा हुआ था. रैली के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था जिला प्रशासन की से की गई थी.
