क्राइमछत्तीसगढ़

चांपा: सरकारी राशन दुकान में 17 लाख का घोटाला, आरोपी विक्रेता गिरफ्तार


जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्र के बिर्रा रोड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में लगभग 17 लाख रुपये के खाद्यान्न घोटाले का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सोहन यादव, उम्र 53 वर्ष, निवासी तहसील कार्यालय के पास, जगदल्ला, चांपा, द्वारा सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था मर्यादित चांपा के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकान में कार्यरत रहते हुए ₹16,91,588 मूल्य के चावल और नमक का गबन किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही 4 मई 2025 को थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(5) तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे 5 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!