दो-दो बार ट्रांसफर… फिर भी कुर्सी पर जमे!

गरियाबंद वनोपज संघ पदाधिकारियों का हल्ला बोल, धरना देकर दी चेतावनी
गरियाबंद। जिले में जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के पदाधिकारियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। वजह – संघ में पदस्थ लेखापाल का दो-दो बार तबादला आदेश जारी होने के बावजूद अब तक उसे भारमुक्त नहीं किया गया। इसी के विरोध में जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल के नेतृत्व में पदाधिकारी और संचालक मंडल के सदस्य धरना स्थल पर बैठ गए और जमकर विरोध जताया।
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर आदेश के बावजूद लेखापाल कुर्सी पर काबिज है और विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है। इससे संघ का पूरा कामकाज ठप हो गया है। गुस्साए पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार ज्ञापन देने और मांग रखने के बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।
इस बीच, वन विभाग के एसडीओ अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट के स्टे ऑर्डर का हवाला देकर मामले से किनारा कर लिया। लेकिन संघ पदाधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि “अगर जल्द ही लेखापाल को भारमुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
दो-दो बार ट्रांसफर आदेश… फिर भी कार्यमुक्त नहीं हुआ लेखापाल।
कामकाज ठप, संघ पदाधिकारियों ने गरियाबंद में दिया धरना।
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप, आंदोलन तेज करने की चेतावनी।
