48 घंटे में पुलिस ने खोला 98 हजार की उठाईगिरी का राज

अनूपपुर से नट गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 92 हजार रुपए और बाइक बरामद
जांजगीर-चांपा, 05 सितंबर। थाना अकलतरा क्षेत्र में हुई 98 हजार रुपए की उठाईगिरी की घटना का खुलासा पुलिस ने महज़ 48 घंटे के भीतर कर अपनी त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया। साइबर टीम और थाना अकलतरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम भोलगड़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 92 हजार रुपए नगद और घटना में प्रयुक्त यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल बरामद की है।
ऐसे हुई घटना
3 सितंबर को फरहदा निवासी डोल नारायण पटेल जिला सहकारी बैंक अकलतरा से एक लाख रुपये निकालकर अपने थैले में रखकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे हुए थे। रास्ते में कपड़े और किराने की खरीदारी के दौरान जब उन्होंने डिक्की खोली तो थैला, जिसमें 98 हजार रुपये नगद, पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज रखे थे, गायब मिला। इस पर तत्काल थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की सक्रियता से सुलझा मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल साइबर सेल और थाना अकलतरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में टीम ने 500 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
इसके बाद टीम को मध्यप्रदेश रवाना किया गया, जहां नट गिरोह के गढ़ माने जाने वाले ग्राम भोलगड़ में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद चोरी की रकम में से 92 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त यूनिकॉर्न बाइक जब्त कर ली गई है।
गिरफ्तार आरोपी
1. ओमप्रकाश सिसोदिया उर्फ बच्चा, निवासी ग्राम भोलगड़, थाना अनूपपुर (म.प्र.)
2. सुमित सिसोदिया उर्फ बंदर, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम भोलगड़, थाना अनूपपुर (म.प्र.)
पुलिस टीम का योगदान
इस बड़ी सफलता में निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा), प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह और शहबाज खान की विशेष भूमिका रही।
आगे की कार्यवाही
पुलिस के अनुसार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। संभावना जताई जा रही है कि इनसे अन्य आपराधिक घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।
