
जांजगीर। जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। जांजगीर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचते हुए उनके कब्जे से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत लगभग 20 हजार रुपए आंकी गई है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर थाना जांजगीर पुलिस ने दबिश दी।
इस दौरान कृष्णा गोड (23 वर्ष), निवासी बनारी सबरीया डेरा से 60 लीटर अवैध महुआ शराब, गोपाल गोड (35 वर्ष), निवासी बनारी सबरीया डेरा से 40 लीटर अवैध महुआ शराब मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चल रहा है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और CSP कविता ठाकुर की निगरानी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय और ASI नरेंद्र दीक्षित ने पूरी टीम के साथ मिलकर यह सफलता हासिल की।


