
नवागढ़ थाना के अंतर्गत गांव गांव मे महिला कमांडो का संगठन तैयार
सौरभ तिवारी@नवागढ- जिले के पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देश में नवागढ़ थाना के क्षेत्र अंतर्गत बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे।इसी आदेशों का पालन करते हुए नवागढ़ टीआई कमलेश शेंडे के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ करवाई चालू कर दी है। क्योंकि नवागढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन लगातार अवैध शराब कोच्चियों की शिकायत दिनों दिन बढ़ती जा रही थी, गांव-गांव में हर जगह अवैध शराब बिकने से गांव का माहौल खराब हो रहा था आए दिन गांव से लगातार मारपीट की शिकायतें आ रही थी लगातार क्षेत्र में सड़क दुर्घटना कभी शिकायत मिल रहा था इसी को संज्ञान में लेते हुए नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश संडे द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब कोच्चियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चालू कर दी गई है।दिन रविवार क़ो
अवैध शराब की ग्रामवासियो ने की शिकायत तुरंत कार्रवाई
आदर्श गौरव ग्राम सेमरा में ग्राम वासियों ने अवैध शराब बेचने वालो की शिकायत की जिसको संज्ञान मे लेते ही तत्काल थाना प्रभारी कमलेश शेंडे के द्वारा तत्काल करवाई की गई। सेमरा निवासी बुधराम सहिस पिता धनीराम सहिस उम्र 45 वर्ष क़ो 7 लीटर 350 एम एल क़ीमत 1450 क़ो आबकारी अधिनियम 34(2)की कार्रवाई करते हुए तत्काल जेल भेजा गया।तत्काल शिकायत पर करवाई क़ो लेकर ग्रामवासियो नवागढ़ थाना स्टॉप की धन्यवाद किया।
सड़क किनारे शराब पीने एवं हुड़दंग करने वालो की खैर नहीं
शाम होते ही नवागढ़ थाना के अंतर्गत ग्रामीणों क्षेत्रों मे थाना प्रभारी कमलेश शेंडे के नेतृत्व मे लगातार गश्त की जाती है एवं शराब पीने वालो पर 36 सी करवाई ताबड़तोड़ करवाई की जा रही है पखवाड़े भर के भीतर लगभग 20 लोगो पर करवाई की गई है जिससे शाम होते ही सडक किनारे चौक चरहो मे शांति व्यवस्था कायम है और लगातार मानिटरिंग से हुड़्डागियों मे पुलिस क़ो देखकर दहशत का माहौल है।
