साइबर क्राइम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना पहली प्राथमिकता: थाना प्रभारी पारस पटेल

सौरभ तिवारी@नवागढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने के लिए जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। इसी आदेश को पालन करते हुए जिले के नवागढ़ थाना में साइबर सेल प्रभारी पारस पटेल को नवागढ़ थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। उच्चधिकारियो का आदेश को पालन करते हुए नवपदस्थ थाना प्रभारी पारस पटेल ने गुरुवार सुबह नवागढ़ थाना पहुंचे नवागढ़ थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने नवपदस्थ थानेदार पारस पटेल को नवागढ़ थाना का चार्ज दिया। थाना प्रभारी पारस पटेल का नवागढ़ थाना के सभी स्टॉफ ने स्वागत किया। नए थानेदार पारस पटेल ने बताया कि नवागढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बना रखना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया की लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर लोगो को पुलिस को जागरूक कर सायबार क्राइम के बारे मे जानकरी दी जाएगी। थाना के द्वारा गांव-गांव मे चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा। मुख्य सडक मे जहाँ सडक दुर्घटना होती है वहा स्पीड ब्रेकर बनवाया जायेगा। एवं थाना क्षेत्र के सभी गांवो में कोई भी किसी भी प्रकार की क्षेत्र में अगर कोई गुंडा बदमाशी करता है, इसकी शिकायत तत्काल थाना में दें गुंडा बदमाशों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एएसआई सुरेंद्र कश्यप, भुनेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर, मथुरा केशी, चंद्रकांत कश्यप, चंद्रशेखर पटेल, स्वाति गिरलोकर, आरक्षक बलराम यादव, कुलदीप खूंटे, संजय टंडन, रमेश भारद्वाज, अनिल कुर्रे, चन्द्रमणी कश्यप, वाहन चालक शुभम केशरवानी, प्रमोद साहू, राजेश यादव, पत्रकार सौरभ तिवारी, शेलेंन्द्र बंजारे, संतोष रात्रे,विकास साहू, मेलाराम कश्यप अन्य लोग उपस्थित थे।
रात्रि सभी गांवो मे होंगी नियमित पेट्रोलिंग गश्त
नवपदस्थ थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के सभी गांवो में रात्रि नियमित पेट्रोलियम गस्त की जाएगी रात को 10:00 बजे के बाद बिना वजह घूमते मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रात्रि पेट्रोलिंग गस्त के दौरान कुछ लोग देर रात बिना वजह घूमने मिलने पर थाना प्रभारी पारस पटेल ने उनको समझाईस दी एवं अगले बार देर रात तक घूमते मिलने पर कडी कार्रवाई की बात कही ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।