छत्तीसगढ़
जन्मेय महोबे होंगे जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा का हुआ तबादला

जांजगीर चांपा। राज्य शासन ने प्रशासनिक फेरबदल की है। इसमें कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। इसी कड़ी में जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा का भी स्थानांतरण हो गया है। ऐसे में जांजगीर-चांपा जिले की कलेक्टरी अब जन्मेय महोबे के हाथ में होगी। जांजगीर चांपा जिला राज्य का हृदय माना जाता है, यहां से स्थानांतरित अफसर सीधे राज्य की राजधानी रायपुर पहुंचते हैं। फिलहाल जन्मेय महोबे के आने से जिले में विकास को नए आयाम और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Is there a way to contact the Editor in Chief directly for further inquiries?