
जांजगीर-चांपा। थाना अकलतरा पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹6,200 नगद, 05 टिपा तेल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रॉड बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रवि निर्मलकर (21), साहिल बिछिया ऊर्फ भोला (24), प्रकाश यादव (26) एवं सुमीत तान्द्रे (20), सभी निवासी अकलतरा शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 26 अगस्त 2025 की रात बजरंग चौक ओवर ब्रिज के नीचे स्थित सुनील किराना स्टोर का शटर तोड़कर नगदी रकम लगभग ₹23,000 और 05 टिपा तेल चोरी किया था।
पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि चोरी का सामान व पैसा उन्होंने आपस में बांट लिया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी रवि निर्मलकर और सुमीत तान्द्रे ने 15 जुलाई 2025 को आत्मानंद स्कूल अकलतरा से एसी का बाहरी हिस्सा चोरी किया था। वहीं, कोटमी सोनार मंदिर के दान पेटी से नगदी चोरी करने की वारदात में भी उनकी संलिप्तता सामने आई है।
आरोपी पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं और अब उनके विरुद्ध निगरानी फाइल तैयार की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि राजेन्द्र क्षत्रिय, प्र.आर. विवेक सिंह, अशोक यादव, राकेश चतुर्थी, आर. गौकरण राय, जयनाथ दुग्गा एवं अनिल जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।

